Kharagpur: एंटोनी कप के फाइनल में गूंजा…हिप.. हिप.. हुर्रे…!!

मेदिनीपुर को हरा यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब, कोलकाता बना चैंपियन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आयोजित एंटोनी कप 2021 का फाइनल मैच खासा रोमांचक रहा। कड़े मुकाबले के बाद इस दिवारात्रि प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोलकाता के यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब ने एसबी इलेवन मेदिनीपुर को शून्य के मुकाबले 01 गोल से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। स्थानीय स्टेडियम में यह प्रतियोगिता विगत 15 नवंबर से शुरू हुई। गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में मेदिनीपुर की एसबी इलेवन की टीम के जाने से सैकड़ों दर्शकों की उम्मीदें टीम पर टिक गई। खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन भी किया, लेकिन बाजी अंतत: यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब, कोलकाता के हाथ लगी।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक अतुल्य कुमार सिन्हा, खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान तथा आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. वी.के. तिवारी आदि प्रमुख रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेल परिचालन के साथ ही खेल कूद में भी खड़गपुर मंडल का विशेष स्थान रहा है। ऐसे आयोजन इस परंपरा व विरासत को और समृद्ध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =