खड़गपुर : सौरव गांगुली के लिए किया हवन, दीर्घायु व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के दीर्घायु और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोमवार को खड़गपुर के सुभाषपल्ली स्थित बीएनआर ग्राउंड में महामृत्युंजय हवन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित गण मान्य लोगों में आर . किशोर , पी. मोहन , राहुल शर्मा तथा अभिमन्यु गुप्ता आदि शामिल रहे। सौरव गांगुली की तस्वीर वाले बैनर के पास हवन कुंड बनाया गया , जिसमें उनके चाहने वालों ने होम किया । बातचीत के क्रम में आयोजकों ने कहा कि हम सब पूर्व कप्तान के प्रशंसक हैं। दादा ने भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नेतृत्व में ही टीम मजबूत हुई और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिला । उनकी तबियत अचानक बिगड़ने से खेल प्रेमी स्तब्ध हैं ।

भारतीय संस्कृति में अपशकुन और अनिष्ट की आशंका से बचने के लिए महामृत्युंजय हवन व यग्य की अवधारणा है । किसी विवाद में पड़ने के बजाय हम यही चाहते हैं कि दादा शीघ्र अपने पुराने तेवर में लौटे और क्रिकेट की सेवा करें । उन्होंने कहा कि इसे दादा और क्रिकेट प्रेमियों की भावना के तौर पर देखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =