खड़गपुर : संकल्प पब्लिक चैरिटेबिल ट्रस्ट के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दिखी सद्भावना

खड़गपुर। खड़गपुर की सामाजिक संस्था “संकल्प पब्लिक चैरिटेबिल ट्रस्ट” का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो गया। शहर के मलिंचा रोड स्थित ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट हाई स्कूल द्वारा संचालित इस मुक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुरलीधर राव, शतदल बनर्जी, अंजना साखरे, आलोक आरिक, रत्ना कुमार, जनार्दन शर्मा, पंकज यादव, डी बसंती, कलावती, नासिर, अनंत कुमार देव तथा बालागोविंद तिवारी आदि शामिल रहे।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक परीक्षण चला। आयोजन में सोमा दुबे, निरुपा देवी, शिवम दुबे, सरस्वती शर्मा , पूनम शर्मा तथा गायत्री देवी आदि का सक्रिय सहयोग रहा। आयोजकों में टी . एन . दुबे ने सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

IMG-20220911-WA0012

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + three =