Img 20231021 Wa0258

खड़गपुर : नर – नारायण सेवा कर महापर्व को दी सार्थकता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए त्योहार के भिन्न मायने हैं लेकिन गिनी – चुनी ही सही कुछ व्यक्ति और संस्थाएं ऐसी हैं, जो सेवा कार्य के माध्यम से महापर्व को सार्थकता देने में जुटी है। इसकी बानगी शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के साउथ साइड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में देखने को मिली, जहां मंदिर कमेटी की ओर से नर नारायण सेवा कार्यक्रम के जरिए महापर्व का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के सचिव एस.शंकर राव तथा अध्यक्ष आर. कैलाश बाबू सहित नागाराजू व सुखलाल रजक समेत बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि हर शनिवार को मंदिर प्रांगण में नर – नारायण सेवा की जाती है। लेकिन चूंकि त्यौहार शुरू हो रहे हैँ,अतएव महापर्व की खुशियों में निर्धनतम वर्ग को भी शामिल करने के लिए आज विशेष प्रयास कर उन्हें कपड़े आदि भी दिए गए। जिससे उनके चेहरे पर भी मुस्कान खिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =