तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निराश्रितों, गरीबों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर जंगल महल के अर्जुनी पल्ली उदयानी ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ब्लॉक नंबर 1, खड़गपुर में आयोजित किया गया।
विद्यालय के सहायक शिक्षक एवं मानिकपाड़ा विवेकानन्द कृषि विकास समिति के सचिव गौतम कुमार भगत ने बताया कि मानिकपाड़ा विवेकानन्द कृषि विकास समिति द्वारा आयोजित इस नेत्र जांच शिविर में तीन सौ से अधिक बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच करायी।
सुबह से ही दूर-दराज से लोग अपनी आंखों की जांच कराने के लिए उमड़ने लगे। भगत ने कहा कि शिविर में आने वाले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सभी नेत्र रोगियों को इस शिविर से मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जायेग। तीन सौ तेईस लोगों की आंखों की जांच की गई और एक सौ दस लोगों की मोतियाबिंद सर्जरी के लिए विचार किया गया।
शिविर चैतन्यपुर विवेकानन्द मिशन आश्रम, नेत्र सेरा निकेतन के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक टीम की देखरेख में आयोजित किया गया।
चैतन्यपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने चयनित नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी की तारीख दी। इन तीन दिनों में सभी चयनित नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस से चैतन्यपुर ले जाया जाएगा।
इस नेत्र परीक्षण शिविर में पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की अध्यक्ष प्रतिभा रानी माईती, जिला परिषद के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अबू कलाम बक्स, खड़गपुर नंबर 1 ब्लॉक के सामूहिक विकास अधिकारी सौमेन कुमार दास, कलाईकुंडा पुलिस थाने के एएसआई असीम कुमार बनर्जी,
जिला परिषद सदस्य सुमिता मंडी, मेदिनीपुर जिला स्वैच्छिक रक्त दाता मंच के अध्यक्ष असीम धर, यूएएल बंगाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्मिक प्रबंधक संजय सिंह, स्कूल शिक्षक – शिक्षिका मंडली और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने इस तरह के शिविर के आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षक एवं मानिकपाड़ा विवेकानन्द कृषि विकास समिति के सचिव गौतम कुमार भकत को धन्यवाद दिया।
भगत ने बताया कि वह 1998 से इस तरह का नेत्र जांच शिविर आयोजित करते आ रहे हैं, यह उनका 40वां नेत्र जांच शिविर है।
वह जीवन भर लोगों के साथ खड़े रहकर उनके लिए इस तरह का सामाजिक कार्य करना चाहते हैं। साथ ही इस दिन वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की मदद से एक सौ लोगों का ब्लड ग्रुप निर्धारित किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।