खड़गपुर : दिवंगत चिकित्सक को याद कर नम हुई आंखें

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आरजी कर अस्पताल प्रकरण को ले मचे घमासान के बीच शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में दिवंगत को याद कर लोगों की आंखें नम हो गई। मौका था मौका था खड़गपुर एक्सपलोरर्स एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. गौरांग विस्वास की चौथी मृत्यु वार्षिकी का।

इस अवसर पर स्थानीय साथी हेल्थ केयर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मधुमिता विस्वास, अमिताभ दासगुप्ता, डॉ.एच.सी .रॉय, डॉ.एस.एस. माइती, डॉ.गौतम साहा, डॉ.आशीष मंडल, डॉ.ए.एन.सेन, डॉ.आशीष चटर्जी, दिलीप सरकेल व हरीमोहन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Kharagpur: Eyes became moist remembering the late doctor

शिविर में कुल 47 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. विस्वास के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे आजीवन न सिर्फ अपने पेशे के प्रति समर्पित रहे, बल्कि उनके गहरे सामाजिक सरोकार भी रहे। गरीबों की निश्शुल्क चिकित्सा के प्रति उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनकी कमी शहरवासियों को लंबे समय तक खलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + thirteen =