खड़गपुर : जन समर्थन के लिए जनता के प्रति जताया आभार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । विगत नगरपालिका चुनाव में मिले प्रबल जनसमर्थन के लिए टीएमसी की वार्ड 17 कमेटी की ओर से रविवार की शाम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शहर के मलिंचा रोड स्थित स्कूल में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, सभासद नमिता चौधरी, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान, पूर्व नपाध्यक्ष रविशंकर पांडेय व वरिष्ठ नेता एस. सूर्य प्रकाश राव समेत बड़ी संख्या में पार्टी सभासद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में प्रख्यात बॉडी बिल्डर व मिस्टर यूनिवर्स शेख अब्दुल सरफराज को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि विगत चुनाव में अराजक तत्वों की जगह जनता ने सकारात्मक राजनीति पर मुहर लगाई। इसके लिए जनता के प्रति आभार जताना जरूरी था। इससे विकास यज्ञ और प्रचंड होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + fourteen =