खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर में आमरा वामपंथी कार्यकर्त्ताओं ने खड़गपुर टाउन थाने के सामने अंबेडकर पार्क में भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और अमित शाह से बिना शर्त माफी मांगने और उन्हें गृह मंत्री के पद से हटाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी और देश के नागरिकों को समान अधिकार देने वाले संविधान पर विस्तार से चर्चा की।
संगठन के सचिव अनिल दास, आशीष हुसैन ने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश के संविधान और अंबेडकर का अपमान करती है! अमित शाह की विचारधारा भारत का संविधान नहीं है, उन्हें मनुस्मृति चाहिए।
इसलिए देश में अलग-अलग समय पर अंबेडकर और भारत के संविधान की उपेक्षा और अपमान किया जाता है। आमरा वामपंथी आरएसएस की इस विचारधारा के खिलाफ खड़गपुर में अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।