तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रेलनगरी खड़गपुर के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र गोलबाजार के रिक्शा स्टैंड स्थित काली मंदिर में पिछले 34 साल से आयोजित हो रही कालीपूजा में इस बार भी जीवन का हर रंग देखने को मिला। सार्वजनिन श्री श्री श्यामा काली पूजा पंडाल में आयोजकों ने भोग वितरण से लेकर गीत-संगीत का रंगारंग समारोह आयोजित कर समां बांध दिया।
तीन दिवसीय महोत्सव के तहत आयोजकों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों के बीच भोग का वितरण किया। वितरण में गजब की उदारता दिखाते हुए प्रयास किया गया कि प्रसाद से कोई वंचित न रहे। शाम को आयोजित गीत-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में शांति निकेतन से पधारे बाऊल शिल्पी भैरव दास और आधुनिक गान में रत्ना बोस व रतन पाल ने जबकि संगीत में शैबाल मजूमदार ने संगत देकर शाम को खुशनुमा बनाने में भरपूर योगदान दिया।
आयोजकों ने कहा कि वे पिछले तीन दशकों से सार्वजनिन श्री श्री श्यामा काली पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। इसके माध्यम से उनका प्रयास रहता है कि हर चेहरे पर त्योहार की खुशियां झलके।