तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । खड़गपुर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था “दिशा फाउंडेशन” द्वारा आयोजित रविंद्र जयंती में सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने दिनोंदिन बढ़ते सांस्कृतिक प्रदूषण पर भी गंभीर चिंता जताई और इससे भविष्य के लिए खतरनाक बताया। स्थानीय नगरपालिका वार्ड 9 स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बलाई पद शीट, तपन कुमार पाल, अनिल पोद्दार, जया दास सिंह, समीरण भट्टाचार्य, चंद्रशेखर तिवारी, विनय कुमार दत्ता, सोमनाथ बिशोई तथा असीमा बिशोई समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गीत, संगीत व नृत्य आधारित इस कार्यक्रम में महिलाओं की काफी संख्या मौजूद थी। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रविंद्र नाथ ठाकुर सरीखे मनीषी युगों में पैदा होते हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमें सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अलख जगानी होगी और और नई पीढ़ी को सुशिक्षित और सुसंस्कृत बनाने पर जोर देना होगा।