खड़गपुर : चुनावी सरगर्मियां तेज, सक्रिय हुए दिग्गज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । नगरपालिका चुनाव की आहट महसूस करते हुए रेलनगरी खड़गपुर में तमाम दावेदार और दिग्गज सक्रिय हो उठे हैं। चुनावी पासा फेंकने को बेचैन तमाम दलों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होती जा रहा है। इस क्रम में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने बीती शाम स्थानीय नगरपालिका वार्ड 13 के नीमपुरा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष तापस मिश्रा तथा वरिष्ठ नेता तारकेश्वर राव व टी. नागेश्वर राव आदि उपस्थित रहे।

पार्टी नेताओं ने कहा कि यह कार्यालय अम्फान तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया था। लिहाजा इसका नए सिरे से निर्माण कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की मदद से कार्यकर्ताओं पर दल-बदल का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन शासक दल अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएगा। जनता हमारे साथ है। कार्यालय परिसर से ही दूसरे दिन सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह में टी. नागेश्वर राव व तारकेश्वर राव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 5 =