Kharagpur: Durga Puja of Balaji Mandirpalli Unnayan Samiti was inaugurated in a devotional and emotional atmosphere

खड़गपुर : भक्ति व भावपूर्ण वातावरण में हुआ बालाजी मंदिरपल्ली उन्नयन समिति की दुर्गापूजा का उद्घाटन

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के प्राचीन दुर्गा पूजा आयोजकों में शामिल बालाजी मंदिर पल्ली उन्नयन समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भक्ति और भावपूर्ण परिवेश में हुआ I पूजा का उद्घाटन मेदिनीपुर स्थित रामकृष्ण मठ व मिशन के प्रार्थनानंद महाराज ने किया ।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आयोजन के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 75 जरूरतमंदों को वस्त्र दान किये जायेंगे I 14 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा I 75वें साल का जश्न मनाने के लिए 75 ढाकियां होंगी I

80 साल से ऊपर के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। पूजा का बजट बारह लाख रुपये तय किया गया है I

पूजा उद्घाटन समारोह में खड़गपुर के एसडीओ आईएएस योगेश पाटिल अशोक राव , नगरपालिका चेयरमैन कल्याणी घोष, मेदिनीपुर – खड़गपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार, निर्माल्य मित्रा , अजीत घोषाल, सुजीत घोषाल, इप्शिता बनर्जी,  दीपक कुमार दासगुप्ता, राहुल शर्मा, समीर गाँगुली तथा मौसमी आचार्य समेत बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे I’

Kharagpur: Durga Puja of Balaji Mandirpalli Unnayan Samiti was inaugurated in a devotional and emotional atmosphere

समिति के मुख्य सलाहकार दीपक कुमार दासगुप्ता ने सभी पूजा समितियों को एक सामाजिक संदेश भेजा है कि वे पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग द्वार न बनाएं। आयोजन के बीच ही एक वाणिज्यिक संस्थान द्वारा समिति की प्रतिमा को जिले में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + eighteen =