Kharagpur: Dhanteras was celebrated in Jungle Mahal

खड़गपुर : जंगल महल में रही धनतेरस की धूम

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : चक्रवात दाना के असर से अस्त-व्यस्त पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर सहित जंगल महल त्योहारों को ले स्वाभाविक होने की कोशिशें में नजर आया। अंचल के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को धनतेरस की धूम रही I इसी के साथ दीपावली और काली पूजा की अंतिम दौर की तैयारियां भी अंतिम चरण पर जा पहुंची।

चक्रवाती तूफान दाना के चलते लगातार कई दिनों तक अस्त-व्यस्त जंगल महल काली पूजा और दीपावली पर मौसम के मिजाज को लेकर काफी चिंतित था लेकिन मंगलवार को धनतेरस की सुबह से ही मौसम काफी खुशगवार बना रहा।

लिहाजा कारोबारी भी पिछले कुछ दिनों के नुकसान से उबरने की कोशिश में सक्रिय नजर आए I  सोने चांदी और बर्तनों की दुकानों में सुबह से ही भीड़ नजर आई I

शाम होते होते बड़े प्रतिष्ठानों में तिल धरने की जगह नहीं बची I दुकानदारों ने आज के कारोबार पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अरसे बाद बिक्री ठीक-ठाक रही I हालांकि मौसम को लेकर वे काफी चिंतित थे I गनीमत है मौसम ने साथ दिया I जनजीवन के तेजी से सामान्य होने से जन साधारण के साथ ही काली पूजा आयोजक भी काफी खुश नजर आए I

Kharagpur: Dhanteras was celebrated in Jungle Mahal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 11 =