Img 20231123 Wa0031

खड़गपुर : श्याम भक्ति के भव सागर में झूमे श्रद्धालु!

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के धोबी घाट मैदान में स्थित श्याम बाबा के मंदिर प्रांगण में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। गोल बाजार स्थित श्री राम मंदिर से श्री श्याम बाबा मंदिर के प्रांगण तक दोपहर २ बजे निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला,बच्चे समेत बुजुर्ग वर्ग भी शामिल थे। शोभा यात्रा में शामिल भक्त ‘ करने वाला श्याम कराने वाला श्याम ‘ का उद्घोष कर रहे थे।

इस बीच लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाता रहा। आयोजकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज से श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। आज शाम कमेटी की तरफ से भजन का आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन की सुश्री गौरी साक्षी समेत कोलकाता व खड़गपुर के प्रमुख गायक उपस्थित रहेंगे।

Img 20231123 Wa0031२४ नवंबर को दोपहर १२ बजे से प्रभु इच्छा तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है, जिसमे हजारों लोगो द्वारा महाप्रसाद ग्रहण करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आज के इस भौतिक युग में ऐसे महती आध्यात्मिक कार्यक्रमों की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि इससे सकारात्मक शक्ति और रचनात्मक सोच का विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 1 =