खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्रमिक संगठन एटक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर कॉरपोरेट मुक्त देश बनाने के लिए मजदूरों की छंटनी रोकने, मजदूरों की भर्ती, बोनस, मजदूर वर्ग द्वारा अर्जित अधिकारों की रक्षा के लिए मार्च समेत कई मांगों को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के आईआईटी गेट पर रैली निकाली और पथसभा का आयोजन किया।
सभा की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड पूर्णेन्दु पानीग्रही, जिला सचिव कॉमरेड मिहिर पहाड़ी, खुदीराम पंडा, राज्य सचिव कॉमरेड बिप्लब भट्ट, वासुदेव बनर्जी आदि ने की।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते पूंजीपति वर्ग दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है, वही मेहनतकश श्रमिक वर्ग के सामने अस्तित्व का संकट है। सरकार को अपना रवैया बदलना होगा वर्ना बड़े स्तर पर आंदोलन चला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।