खड़गपुर : रोजगार की मांग पर पर एसडीओ ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन

खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़ग़पुर ग्रामीण के विद्यासागर औद्योगिक क्षेत्र में भूमि दाताओं को रोजगार देने की मांग को लेकर खड़गपुर अनुमंडलीय शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया I विद्यासागर औद्योगिक परिसर भूमि दाता संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से तीन सौ से अधिक भूमि मालिकों ने अनुमंडल शासक को ज्ञापन सौंपा I

भूमि मालिक समिति की ओर से जुगल दोलाई, चंदन कुईला, उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विश्वजीत रॉय, मिहिर पहाड़ी, बिप्लब भट्ट ने किया I प्रशासन से मांग की गई की भूमि दाताओं को तुरंत काम पर रखा जाए, भूमि दाताओं को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाए I

शेष भूमि दाताओं की सूची तैयार की जाए, तुरंत सभी मौजा से एक भूमि दाता, सरकारी अधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समिति बनानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन ने मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया है I मांगे ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई I

Kharagpur: Demonstration in front of SDO office on demand for employment

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + twelve =