खड़गपुर ब्यूरो: युवा संगठन एआईडीयो ने रेलवे में 3.5 लाख रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करने, दूरगामी ट्रेनों में अविलम्ब जनरल कोचों की संख्या बढ़ाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय करने, खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत मेचेदा स्टेशन पर बुजुर्गों के लिए पर्याप्त शुद्ध पेयजल, शौचालय, लिफ्ट की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिला नेतृत्व स्नेहलता साहू एवं संजय मन्ना ने किया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आजकल भारत सरकार और रेलवे प्रशासन वंदे भारत जैसी ट्रेनों को प्रमोट कर रही है। वही आम आदमी के उपयोग वाली लोकल और साधारण ट्रेनों की उपेक्षा की जा रही है। यह नहीं चलेगा।
स्थिति में सुधार न होने पर बड़े स्तर पर नागरिक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।