नारी उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर खड़गपुर शिल्प साहित्य शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति मंच ने जताई नाराजगी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर के रेप व मर्डर केस पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के संस्कृति प्रेमियों और बुद्धिजीवियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। शहर के गोल बाजार स्थितभंडारी चौक में सब ने अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

खड़गपुर शिल्प साहित्य शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ अनूप मल्लिक , डॉ. अभिषेक दास व वरिष्ठ कवि सुनील माजी व भावेश बोस, प्रोफेसर तपन कुमार पाल
डॉ.अनूप मलिक, डॉक्टर अभिषेक दास,

सामाजिक कार्यकर्ता देबाशीष दे, नाटककार अशोक माईती पत्रकार नरेश जाना, अनिल दास, प्रोफेसर शेख असलम अहमद,  समेत बड़ी संख्या में गण व्यक्ति उपस्थित थे।

दुष्कर्म की हालिया घटनाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब किसी को अभया, निर्भया या दामिनी ना बनना पड़े इसकी पक्की व्यवस्था समाज और सरकार को सुनिश्चित करनी होगी।

Kharagpur Craft Literature Education Health Culture Forum expressed displeasure over increasing incidents of women harassment.

हमें सरकारों से नारी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। इस अवसर पर कविता पाठ और चित्रकारी सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों ने अपने-अपने दुख, संवेदना और भावनाओं को अभिव्यक्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 17 =