खड़गपुर ब्यूरो : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेसियों ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर टाउन थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राज्य में बढ़ते नारी उत्पीड़न और खराब विधि व्यवस्था के खिलाफ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमल दास, देबाशीष घोष, अरुमय सरकार पार्षद मधु कामी, पार्षद अपर्णा घोष, कमल किशोर खन्ना, उज्ज्वल मुखर्जी, कॉटन.सेन,
कुनिस साहा, हनीफ, कलावती, सोहेल राजा, अमित शर्मा, समिता दास, बुद्धदेव भट्टाचार्य, त्रिपाठी बनर्जी और अन्य उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य में बढ़ते नारी उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने में सरकार विफल रही है।
विधि व्यवस्था भी दिनोंदिन बिगड़ रही है। सरकार को अविलंब विधि व्यवस्था सुधारने को कदम उठाने होंगे, अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।