Kharagpur: Comrade Vasudev Acharya remembered on his death anniversary

खड़गपुर : मृत्युवार्षिकी पर याद किए गए कामरेड वासुदेव आचार्य

सुभाष लाल, खड़गपुर : जंगल महल के वरिष्ठ माकपा नेता व बांकुड़ा के लंबे समय तक सांसद रहे वासुदेव आचार्य की आज की प्रथम पुण्यतिथि है। कामरेड अनिल दास की पहल पर खड़गपुर स्टेशन बोगदा में मजदूर नेता कामरेड वासुदेव आचार्य को श्रद्धांजलि दी गई।

कामरेड आचार्य को याद करते हुए कहा कि वे जन सरोकार के प्रति पूरी तरह समर्पित थे I

अपने जीवन काल में उन्होंने कई आंदोलन का नेतृत्व किया I खड़गपुर में ऐतिहासिक गैंगमैन आंदोलन का भी उन्होंने नेतृत्व किया था, जिसके चलते बड़ी संख्या में शहर के बेरोजगारों को नौकरी मिली I उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =