खड़गपुर ब्यूरो : स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान खड़गपुर रेल महकमे में श्रमदान, रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में गहन साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता,
रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन, एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता का प्रसार जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत 15.10.2024 तक प्रतिदिन सारणीबद्ध रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
पहले दिन 01.10.2024 को मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
इसके साथ ही प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारे के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।