तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर । स्थानीय सामाजिक संस्था “खड़गपुर सिटीजन फोरम” की ओर से नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार समेत छह नए सभासदों को सम्मानित किया गया। रविवार की शाम मथुराकाठी, धोबीघाट मैदान स्थित संस्था प्रांगण में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सकार व सभासदों में रीता शर्मा, ए. पूजा नायडू, बी. हरीश, अभिषेक अग्रवाल व बंटा मुरली तथा आयोजक संस्था खड़गपुर सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों में अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, महासचिव राधामोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, गिरधारी रूंगटा, बनवारी लाल खंडेलवाल, एस. अशोक कुमार व पी. कोटेश्वर राव आदि शामिल रहे।
नपाध्यक्ष व सभासदों ने अभिनंदन के लिए आयोजकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने शहर के विकास में सभी से सहयोग की अपील की। वहीं खड़गपुर सिटीजन फोरम की ओर से कहा गया कि उनकी संस्था विभिन्न गतिविधियां चलाती है। चुनाव के फलस्वरूप शहर में नए सभासद निर्वाचित हुए हैं और नया बोर्ड बना है। इसलिए शिष्टाचारवश इस अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।