खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत भगवानपुर स्थित मिलन ब्वॉयज क्लब की ओर से आयोजित गणेश उत्सव में सिवानी नृत्य अकादमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक श्रृंखला प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में 40 से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता की। प्रतिभागी बच्चों ने इस दौरान एकल व सामूहिक नृत्य, गायन व लोकनृत्य प्रस्तुत किए। बाल-प्रतिभा के मनमोहक प्रदर्शन से प्रफुल्लित आयोजक मंडली की ओर से प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि गणेश पूजा महोत्सव के क्रम में द्वितीय दिन महाभोग एवम भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। संस्था की ओर से रक्तदान, व गरीबों के बीच वस्त्र वितरण समेत अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं।
समारोह को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों में जगदीश प्रसाद अग्रवाल, प्रेम सागर शर्मा, नरसिंह अग्रवाल, अमित शर्मा, मनोज सिंह, प्रीतम सिंह, कुसुम अग्रवाल व ममता सिंह समेत अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।