Kharagpur Chamber of Commerce distributed relief materials among flood victims

खड़गपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

अमितेश कुमार ओझा,  खड़गपुर : जंगल महल के बाढ़ पीड़ित इलाकों में दोबारा शुरू हुई बारिश में लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है लेकिन इसी के साथ संवेदनशील लोगों की सहायता भी पीड़ितों तक लगातार पहुंच रही हैI खड़कपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बांकुड़ा के जयदेवपुर व संलग्न इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कियाI

इस टीम में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल केडिया, उपाध्यक्ष मनोहर गुप्ता, सचिव बजरंग वर्मा सहायक सचिव जावेद अहमद खान, संगठन सचिव दीपक जयसवाल तथा अमर पात्र आदि शामिल रहेI इस क्रम में करीब 500 पैकेट नित्य प्रयोजनीय वस्तुओं का वितरण किया गयाI

संगठन के सदस्यों ने कहा की आवश्यकता होने पर वे फिर राहत सामग्री का वितरण पीड़ितों के बीच करेंगेI

Kharagpur Chamber of Commerce distributed relief materials among flood victims

दूसरी ओर, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर दो प्रखंड व डेबरा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का महकमा शासक पाटिल जोगेश अशोक राव ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे एसडीओ ने इस दौरान खाद्य सामग्रियों व पेयजल का वितरण भी किया।

बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे रोगियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने की व्यवस्था भी की गई।

मीडिया से मुखातिब होने के दौरान एसडीओ पाटिल जोगेश अशोक राव ने कहा कि बारिश का पानी धीरे-धीरे घट रहा है।

बावजूद इसके बदलते मौसम के कारण परिस्थिति सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इसको देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्रियों व जरूरी दवाओं का समुचित वितरण किया जा रहा है। प्रशासन परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है।’

Kharagpur Chamber of Commerce distributed relief materials among flood victims

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 1 =