अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर टाउन सीपीआईएम की 20 और 21 नंबर शाखा का सम्मेलन रविवार को संगठन कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कॉमरेड असित सरकार, गौतम दत्ता, सुरजीत समद्दार, बिजन रॉय, जयदीप बोस (पार्षद 2 नंबर वार्ड) तथा रामपद दास सहित बड़ी संख्या में संगठन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि विफलताओं से निराश होने से काम नहीं चलेगा।
ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी होगी। लगातार सक्रियताओं से ही हमें अपनी खोई जमीन वापस पानी होगी। हमें चरणबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियां संचालित करनी होंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।