खड़गपुर : उत्साहपूर्ण परिवेश में संपन्न हुआ अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

खड़गपुर : सामाजिक संस्था अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का अष्टम राष्ट्रीय रक्तदान शिविर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत में खड़गपुर शाखा सभा, महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से  आयोजित किया गया I शिविर  में 17 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे रेलवे ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया।

17 यूनिट रक्तदान किया गया रेलवे ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया नारायणा हेल्थ से डाक्टर सोम, रुमा, पम्पा, पुनित द्वारा 75 लोगो का स्वास्थ परीक्षण और 25 सदस्यों का ईसीजी किया गया।

अतिथियों में राधामोहन गुप्ता, शजगदीश अग्रवाल, आयन मिश्रा, मुलचंद जैन, सुशील गुप्ता अध्यक्ष, विजय गुप्ता मंत्री, महेश, राजकुमार राजू, दिनेश, धनश्याम, योगेश,रोशन, किशन ,आकाश ,

Kharagpur: Blood donation and health testing camp of All India Mathur Vaish Mahasabha concluded in an enthusiastic atmosphere.

सोनू बलाईवार, बीना, पूर्व अध्यक्षा उर्मिला, नीता, सपना,सरिता, अंजू आदि का का सक्रिय सहयोग था। वक्ताओं ने सभी से सामाजिक कार्यो में सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 2 =