खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी I वहीं उनके संदेशों को लेकर चर्चाएं भी जारी रही।
पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी के सांसद सौमेंदु अधिकारी ने भी कांथी स्थित जिला कार्यालय में दूरसंचार के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अरूप कुमार दास, पूर्व सांसद दिब्येंदु अधिकारी, अमलेंदु .पहाड़ी, जिला सचिव नवीन प्रधान, मुनमुन दास, प्रभाकर चौधरी एवं अन्य पार्टी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।