Img 20231123 Wa0042

खड़गपुर : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने बांधा समां

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिंचा की सामाजिक संस्था “विल्स स्टार क्लब” की कालीपूजा के 40 वें वर्ष समारोह में कलाकारों ने गीत संगीत की सुरीली तान छेड़कर समा बांध दिया। गुलाबी ठंड में लोग देर रात तक इसका आनंद लेते रहे। क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार दास गुप्ता और सचिव सुब्रत दे के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रति अपना समर्थन

जताने के लिए खड़गपुर नगरपालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सरकार, खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार तथा खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी के सचिव देवाशीष चौधरी आदि समारोह में उपस्थित थे।औपचारिक कार्यक्रम के बाद संगीत संध्या का आयोजन शुरू हुआ।

Img 20231123 Wa0040कोलकाता से आई स्टार जलसा की प्रसिद्ध गायिका पौलमी विश्वास तथा असम से आए स्नेहदीप के गायन को सैक्सोफोन पर सपन कुमार ने संगत देकर एक से एक उत्कृष्ट गीतों की प्रस्तुति पेश की। जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया। क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार दास गुप्ता ने कहा कि संस्था अपनी सामाजिक गतिविधियों का दायरा बढ़ाना चाहती है। इसके लिए हर किसी का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =