खड़गपुर : एओसी ने किया केवि2 केकेडी में तीन दिवसीय संभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कलाईकुंडा स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायुसेना स्थल कलाईकुण्डा में गुरुवार को संभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकता संभाग के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

गुरुवार की सुबह विद्यालय प्रांगण में आयोजि‍त इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि एयर कमोडोर रण सिंह के साथ सम्मांनित अतिथियों में ग्रुप कैप्टेन जे.एस. रावत व बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय विद्यालय क्रमांक1 कलाईकुंडा के प्राचार्य राकेश वर्मा के साथ विद्यालय के प्राचार्य भूपेश भट्ट ने दीप प्रज्वलन व झंडा रोहण किया।

रंगारंग कार्यक्रमों के पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एयर कमोडोर रण सिंह ने खेल भावना पर ज़ोर देते हुए कहा कि टूर्नामेंट में हार-जीत से अधिक महत्वहपूर्ण अनुशासन होता है। खेल की भावना हमें एक-दूसरे के साथ मधुर संबंध बनाए रखने को प्रेरित करती है। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल द्वारा सम्पूर्ण विकास के महत्व को बताया। विद्यालय के प्राचार्य भूपेश भट्ट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए समस्त नियमों का पालन करते हुए खेलने की सलाह दी तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।c02ca7f0-b1a9-4985-a666-2cd99a8e43d8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =