Kharagpur: A wave of devotion surged in the two-day Narayani Mahamangal Bhagwat Katha

खड़गपुर : दो दिवसीय नारायणी महामंगल भागवत कथा में उमड़ा भक्ति का ज्वार

अमितेश कुमार ओझा,  खड़गपुर : रेल नगरी खड़गपुर में आयोजित दो दिवसीय नारायणी महामंगल भागवत कथा असीम हर्ष  व उल्लास  के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री हनुमान दास जी महाराज हरिद्वार के सानिध्य में दादी भागवत कथा में नारायणी मानस का व्याख्यान नृत्य नाटिका के साथ किया गया।

प्रथम दिवस विशाल कलश एवम ध्वजा यात्रा श्री दादी मंदिर खड़गपुर से श्री साई मंदिर नयाबजार तक रास डांडिया नृत्य करते हुए भक्त जन शामिल हुए। दादी भागवत कथा का पाठ श्री हनुमान दास जी महाराज हरिद्वार द्वारा नित्य नाटिका के साथ व्याख्यान किए। मंगलपाठ में 500 महिलाओं ने भाग लिया।

साथ ही साथ मारवाड़ी समाज के दसवी एवम बारहवीं के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीभा सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। जिसमे विशेष अतिथि ग्रीफिन इंटरनेशनल के चेयरमैन श्री अभिषेक यादव,पार्षद अभिषेक अग्रवाल,अमित मिश्रा जी ने बच्चो को समानित किया।द्वितीय दिवस दादी भगवत कथा में नारायणी के विवाह प्रसंग में फूलो का गजरा, मेंहदी, चुनरी उत्सव मनाया गया।

दादी मां के भवानी रूप धारण करने की झांकी कलकत्ता के भास्कर नृत्य नाटिका टीम ने बहुत ही सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। कलकता के  श्री रानीसति मन्दिर एवम दादी सेना के सचिव ज्योति झुनझुनवाला, कमल रीबेरीवाल, तारक जालान आदि ने हनुमान दास जी महाराज को साफा पहनाकर सम्मानित किया।

श्री साई मंदिर ट्रस्ट के श्रीनवाश पिल्ले और साथियों का पूर्ण सहयोग रहा। विशाल महाप्रसाद भी भक्तो मे भंडारा किया गया।

श्री दादी सेवा ट्रस्ट खड़गपुर के जगदीश प्रसाद अग्रवाल, राधा मोहन खंडेलवाल, दीपक केडिया, सुमित अग्रवाल , मीतेश अग्रवाल राजेश खजांची, सरवन अग्रवाल बनवारी लाल खंडेलवाल, सुभाष केडिया, राजेश मित्तल , ओम प्रकाश गुप्ता एवम सदस्यों ने कार्यक्रम सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

महिला सदस्यों में  बबीता केडिया, वीना गुप्ता,मंजू खंडेलवाल, सैली झुनझुनवाला, प्रेम देवी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अंजू अग्रवाल एवम महिला सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने शामिल होकर दादी भागवत कथा का आनंद उठाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 18 =