तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण के मादपुर में 26 वां शहीद मेला शुरू हुआ I यह मेला 8 फरवरी तक चलेगा I समारोह की शुरुआत से पहले, मादपुर में ‘शहीद मेला’ की परंपरा को शहीद मेले की वेदी पर पुष्प अर्पित करने और आतिशबाजी के साथ प्रकट किया गया I
इस शहीद मेले का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने दीप प्रज्जवलित कर किया I
इस अवसर पर विधायक और मेला कमेटी के चेयरमैन अजीत माईती, खड़गपुर ब्लॉक 2 के बीडीओ सुब्रत घोष और मेला कमेटी के अध्यक्ष बिश्वजीत मुखर्जी , अब्दुल शकील व समीरन भोमिक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि मेले के दौरान रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षा शिविर, नृत्य प्रतियोगिता, पाठ प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएंगे I हर दिन कोलकाता के प्रसिद्ध फिल्म कलाकार, प्रसिद्ध संगीतकार, , भारतीय मूर्तिकार आदि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।