खड़गपुर : रेलनगरी में लगा कलमकारों का जमावड़ा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर‌ । नई पीढ़ी खासकर बच्चों और किशोरों की मनपसंद पत्रिका “दुष्टू” के 21वें शारदीय अंक के लोकार्पण समारोह में कलमकारों का जमावड़ा देखने को मिला। शहर के नीमपुरा स्थित प्रिय नाथ रॉय विद्यानिकतन में विभिन्न भागों के लगभग डेढ़ सौ लेखक और कवि मौजूद थे।

इस मंच से 50 कवियों और बाल कलाकारों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पत्रिका के संपादक सुभाष चंद्र बोस ने अपनी पत्रिका परिवार के एडमिनों को सम्मानित किया। प्रशांत चटर्जी इसके लिए बांकुड़ा से आए थे। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व कलमकारों में प्रोफेसर तपन पाल, प्रख्यात समाजसेवी दीपक कुमार दासगुप्ता, दिलीप मित्रा, रवींद्र नाथ माईती आदि शामिल थे।

इस अवसर पर 150 लेखकों, कवियों और कलाकारों के बीच पत्रिका के नए अंक का लोकार्पण किया गया। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन शौर्य पांडा और बैसाखी सिंह ने किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रेलनगरी खड़गपुर सरीखे शहर से एक पत्रिका का निरंतर प्रकाशन बड़ी बात है। साहित्य की यह धारा अविरल प्रवाहित होती रहनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =