खड़गपुर ब्यूरो: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को जंगल महल से ताम्रलिप्त तक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही I अनेक सामाजिक संगठनों ने इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर मानवाधिकार के प्रति अपने सरोकारों की अभिव्यक्ति की I
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर की संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल की ओर से इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I शहर के खरीदा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया I
इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीओ पाटिल योगेश अशोक राव, काउंसिल के अमित मिश्रा, राहुल शर्मा, प्रदीप सरकार, दीपक कुमार दासगुप्ता व हेमा चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I
काउंसिल की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया I वक्ताओं ने स्वयंसेवियों से अपनी गतिविधियां और बढ़ाने का आग्रह किया और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।