खड़गपुर : माथुर वैश्य समाज का 12वां रक्तदान शिविर सफलता पूर्वक संपन्न

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अंतर्गत माथुर वैश्य समाज, खड़गपुर द्वारा सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद षष्ठम राष्ट्रीय रक्तदान शिविर श्रीबालाजी मंदिर, ओल्डसेटलमेंट में आयोजित किया गया। बता दें कि यह आयोजकों का 12वां शिविर था, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने सक्रिय रुप से योगदान दिया। शिविर के तहत कुल 21युनिट रक्त संग्रह कर मिदनापुर ब्लड बैंक को दिया गया।

रक्तदाताओं में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। लगभग 80 लोगो का अपोलो की टीम एवं डाक्टर कृष्णेंदु द्वारा निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में समाजसेवी अमित मिश्रा, पी. कोटेश्वर राव, सभासद अभिषेक अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल तथा धर्मेंद्र जैन आदि शामिल रहे। आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव विजय कुमार गुप्ता, राजकुमार, अवधेश, दिनेश, महेश, सुभाष, बीना, नियति, सपना, नीता, अंजू तथा पूर्व अध्यक्षा उर्मिला पचाधरी की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रही। आयोजकों ने कहा कि शिविर में बालाजी मंदिर का भी पूर्ण सहयोग था। अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया सचिव-विजय कुमार गुप्ता, माथुर वैश्य समाज खड़गपुर ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =