Keshyadi: Extraordinary collective Bhai Dooj by the initiative of social organization Darpan

केशियाड़ी : सामाजिक संस्था दर्पण की पहल से असाधारण सामूहिक भाईदूज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी की दर्पण समाजसेवी संस्थान की पहल के तहत स्थानीय रजनीकांत मेमोरियल प्राइमरी स्कूल में भाईदूज पर एक असाधारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्पण ने समाज में अपेक्षाकृत उपेक्षित लोगों को लाकर विश्व बन्धुत्व को संगठित किया। उनमें से कुछ की विशेष ज़रूरतें हैं, कुछ दिव्यांग हैं, कुछ अनाथालयों में पल रहे हैं, कुछ के कोई भाई-बहन नहीं हैं।

संस्था की महिला सदस्यों ने ऐसे करीब 35 लोगों के माथे पर चंदन का अभिषेक किया। यही नहीं संस्था की ओर से नए कपड़े और मिठाई के पैकेट भी दिए गए। इसके अलावा उपस्थित अतिथियों, सदस्यों सहित एकत्रित लोगों का भी अभिषेक किया गया।

स्थानीय विधायक परेश मुर्मू, लोक कवि परेश बेरा, केशियाड़ी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक निशिकांत जाना, हाथी गेडिया अनाथालय के प्रमुख ओप्रेश ब्लिस, प्रख्यात पत्रकार, शिक्षक अखिलबंधु महापात्र, पत्रकार सुदीप्त मित्रा,.प्रमुख सांस्कृतिक व्यक्तित्व, कवि प्रदीप कुमार माईती, प्रोफेसर और साहित्यकार सैकत अली शाह,

सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, अामारकर भाषा अामारकर गौरव समूह के विश्वजीत पाल, सामाजिक कार्यकर्ता शुभम दास अधिकारी, वरुण पाल, सुनीता प्रधान, सुमन मंडल, किशोर.रक्षित, तपन डे, उत्तम खुइला, समीर राउत एवं अन्य प्रमुख लोग कार्यक्रम में शामिल थे।

उपस्थित सभी लोगों ने ऐसी मानवीय पहल की खूब सराहना की। संगठन के नेताओं में से एक प्रदीप शासमल ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पहल दूसरे वर्ष में है।

Keshyadi: Extraordinary collective Bhai Dooj by the initiative of social organization Darpan

दर्पण संस्थान के सचिव तापस साहू, उपाध्यक्ष चंदन दास, कोषाध्यक्ष यीशु सिंह और अन्य धर्मार्थ संगठनों और महिलाओं द्वारा संचालित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस लोक भाईचारे के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में कई लोगों ने हिस्सा लिया I वक्ताओं ने कहा कि इस उल्लेखनीय धर्मार्थ संगठन द्वारा पूरे वर्ष कई सामाजिक सेवा कार्यक्रम चलाए जाते हैं I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =