Kolkata Hindi News, तारकेश कुमार ओझा
खड़गपुर : 14वीं पश्चिम मेदिनीपुर जिला मदरसा खेल एवं खेलकूद प्रतियोगिता उत्साह एवं उमंग के साथ आयोजित की गई। यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता जिले के विभिन्न उच्च मदरसों और वरिष्ठ मदरसों के छात्रों के साथ आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता केशपुर ब्लॉक के डोगचिया जुबो संघ फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई है। खेलने से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है’ विषय पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला मदरसा खेल एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बुधवार सुबह राष्ट्रीय ध्वज व मदरसा ध्वज फहराने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। केशपुर बीडीओ कौशिश रॉय, जिला निरीक्षक स्वपन सामंत, सहायक निरीक्षक (माध्यमिक) अजय कुमार महापात्र, पंचायत समिति अध्यक्ष चितरंजन गराई, संयुक्त बीडीओ सौमिक सिंह, युवा अधिकारी पूर्णेंदु घोष, बीडीएमओ कौशिक अधिकारी, प्राचार्य.जहांगीर खान, क्षेत्रीय प्रमुख शेख जसीमुद्दीन व अन्य समारोह में उपस्थित थेI
दो दिवसीय प्रतियोगिता में 37 मदरसों के 820 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पहले दिन 64 एकल स्पर्धाएं और दूसरे दिन 22 टीम स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कार समारोह में अतिरिक्त जिला आयुक्त विश्व रंजन मुखर्जी जिला खेल एवं खेल समिति के सदस्य काजी अजीबुर रहमान, शेख मोस्ताक हबीब, मिरातुन नाहर, डोगाचिया सीनियर मदरसा हेडमास्टर शेख मोहम्मद मोजीबुर रहमान, स्थानीय क्लब अध्यक्ष अापन मल्लिक आदि भी उपस्थित रहेI
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।