Keshpur: Children's interest was seen in the storytelling competition organized by Renaissance Artists and Writers Forum

केशपुर : रेनेसां आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स फोरम द्वारा आयोजित कहानी कहो प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की अभिरुचि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बचपन अब प्रतिस्पर्धी है, दोपहर के मैदान सूने हैं। हरी घास की आहट का जवाब दिए बिना ट्यूशन का कितना महत्व है। साथी मोबाइल पूरे दिन टिकटॉक, फ्री फायर और रील। बच्चों का एक बड़ा हिस्सा ऐसे विकारग्रस्त संवेदनशील दिमाग से ग्रस्त है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील दिमाग वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन रेनेसां आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य कहानियां सुनने और सुनाने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं I

संगठन की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा के अधिकारियों और निर्णायक मंडली के सदस्यों ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर-1 चक्र के पटना बहादुरनगर लोअर प्राइमरी स्कूल में उपस्थित हुए और कहानी कहो प्रतियोगिता का आयोजन किया I

स्कूल के 32 छात्रों ने प्रभात रंजन सरकार द्वारा लिखित कहानी “अनुनासिका” का पाठ किया।

जूरी की राय में प्रथम स्थान पियाली पान को , रितम कुमार मंडल को दूसरा , तनया घोष को तीसरा, सुभाश्री कोल्या को चौथा और ऋत्विक दोलाई को पांचवां स्थान मिला। इस मौके पर अभिभावकों की आकर्षक उपस्थिति देखी गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नेता बिश्वनाथ कोल्या ने की I मुख्य अतिथि का आसन सुशोभित केशपुर प्रखंड के अमनपुर ग्राम पंचायत नंबर 3 के उप मुखिया श्यामपद पाखिरा ने किया I सभी ने इस तरह की पहल की काफी सराहना की I

Keshpur: Children's interest was seen in the storytelling competition organized by Renaissance Artists and Writers Forum

अनुरोध किया कि ऐसी मनमोहक प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के हर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे I

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पालधी ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये I उन्होंने अपने भाषण में कहा, ”स्कूली बच्चे पूरे साल सांस्कृतिक गतिविधियों में लगे रहते हैं I यह स्कूल में आयोजित पहली कहानी सुनाने की प्रतियोगिता है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन करेंगे ।”

बच्चों ने नृत्य, गायन और कहानियां सुनाकर स्कूल परिसर को जीवंत बना दिया।

रेनेसां आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन के पश्चिम मेदिनीपुर जिला सचिव विश्वदेव मुखोपाध्याय ने स्कूल के बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की। वह बच्चों के लंबे समय तक भाग लेने से खुश थे I निर्णायक के रूप में शिक्षिका काजरी बसु, गोपा बनर्जी, कल्पना गिरी एवं संस्कृतिकर्मी सुभाशीष साहू उपस्थित थे। शो के पर्दे के पीछे विद्यालय के हाल के पूर्व शिक्षक केदार राय विशेष उल्लेख के पात्र हैं I

पूरे कार्यक्रम का संचालन केशपुर-1 चक्र के गारसेनापत्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पटना बहादुर नगर ग्राम शिक्षा समिति की गतिविधियां एवं स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बना I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =