तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के दिवंगत प्रमुख व्यवसायी और परोपकारी अनुपम सेनापति की स्मृति में, दिवंगत अनुपम बाबू की पत्नी प्रतीक्षा सेनापति, उनकी दो बेटियों अन्वेषा सेनापति और प्रेरणा सेनापति की पहल पर, एक प्रतिष्ठित कपड़ा खुदरा विक्रेता मृणालिनी लेडीज एक्सक्लूसिव शोरूम की ओर से व सुवर्ण रेखिक परिवार अमरकार भाषा अमरकर गोर्ब के सहयोग से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी ब्लॉक के रणबनिया गांव में उपहार के रूप में पचास माताओं और बहनों को पचास नई लूम साड़ियां सौंपी गईं।
संपूर्ण कार्यक्रम केशियाड़ी प्रखंड के सतदुआरी श्यामा पूजा समिति के प्रबंधन में सुवर्ण रेखिक परिवार के विश्वजीत पाल, प्रदीप कुमार माईती, सुमन मंडल के विशेष प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ई वक्ताओं ने कहा कि अनुपमबाबू एक दयालु व्यक्ति थे, वह किसी भी खतरे में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते थे।
उनके असामयिक निधन के बाद उनकी पत्नी प्रिया प्रतीक्षा सेनापति ने उनकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का फैसला किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने शांतनु पालोई के माध्यम से सुवर्ण रेखिक परिवार के पदाधिकारियों में से एक विश्वजीत पाल को सूचना भेजी।
उपस्थित सभी लोगों ने प्रतीक्षादेवी और उनकी दोनों बेटियों की पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रतीक्षा सेनापति, अन्बेशा सेनापति, प्रेरणा सेनापति, शिक्षाविद सर्वेश्वर महापात्र, सुवर्ण रेखिक परिवार के विश्वजीत पाल, सुमन मंडल, प्रदीप कुमार माईती, शांतनु पालोई, प्रदीप शासमल, यीशु सिंह, तापस साव व सौम्यदीप कर सहित सतदुआरी पूजा समिति के अनेक कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।