पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक कलाईकुंडा में संभागीय खेलकूद समारोह का समापन
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रेल नगरी खड़गपुर के पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल कलाईकुंडा में शुक्रवार से आयोजित हुए तीन दिवसीय संभागीय खो खो (अंडर 17 व अंडर 14) छात्रा प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
इससे पहले रविवार की सुबह अंडर 14 वर्ग के लिए खेले गए फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय सेवक रोड की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय बैरकपुर थल सेना की छात्राओं ने रजत पदक व केंद्रीय विद्यालय इच्छापुर की छात्राओं ने कांस्य पदक जीता।
दूसरी ओर अंडर 17 वर्ग में केंद्रीय विद्यालय कमान अस्पताल की छात्राओं ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दमखम पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय बामनगाची की छात्राओं ने रजत पदक व केंद्रीय विद्यालय इच्छापुर की छात्राओं ने कांस्य पदक जीता।
विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान करती प्राचार्या
प्रभारी प्राचार्या श्रावंती चटर्जी ने सभी विजेता टीमाें को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।