वाराणसी। गिरीश पांडेय बनारसी के गजल संग्रह और जय प्रकाश मिश्र धानापुरी की पुस्तक काशी की कलम का लोकार्पण व कवि सम्मेलन का आयोजन 24 जून को बनारस में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बरेली से मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर शायर विनय सागर जायसवाल को शामिल होना था। लेकिन अचानक से शायर विनय सागर जायसवाल बीमार हो गये और कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उनके प्रतिनिधि के तौर पर गजलराज जी बरेली का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर 2024 के दुष्यंत कुमार सारस्वत सम्मान से शायर विनय सागर जायसवाल को अलंकृत किया गया। सम्मान पत्र और पुस्तकें शायर विनय सागर जायसवाल के प्रतिनिधि के रूप में गजलराज जी ने ग्रहण किया।
आमन्त्रित कवियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम स्थल श्रोताओं और कवियों से खचाखच भरा था। आयोजकों ने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता के लिए सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।