ममता बनर्जी को कार्तिक महाराज ने भेजा लीगल नोटिस

  • माफी न मांगने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Kolkata Hindi News, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आखिरकार भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी कार्तिक महाराज ने अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है।

अपने अधिवक्ता के जरिए भेजे गए नोटिस में कार्तिक महाराज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चार दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला करने की चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री को भेजे लीगल नोटिस में कार्तिक महाराज ने कहा है कि आपने जानबूझकर मेरे खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और मेरी मानहानि करने की कोशिश की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कार्तिक महाराज का नाम लेकर कहा था कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और तृणमूल के एजेंट को धमकी दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + two =