खड़गपुर : भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में व्याप्त कथित हिंसा के मुद्दे पर टीएमसी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण नीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के दौरान हिंसा ना होता तो चुनाव परिणाम कुछ और होते।
भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला की ओर से कांथी स्थित नांदनिक क्लब मैदान में भाजपा उम्मीदवार सौमेन्दु अधिकारी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए अभिनंदन ज्ञापन सभा का आयोजन किया गया था।
इस सभा में सुवेंदु अधिकारी सहित कांथी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सौमेंदु अधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, कांथी संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष और दक्षिण कांथी विधानसभा के विधायक अरूप कुमार दास तथा महासचिव चन्द्रशेखर मंडल, वरिष्ठ नेता अमलेन्दु पहाड़ी, सोमनाथ राय,
जिला महासचिव व खेजुरी विधानसभा विधायक शांतनु प्रमाणिक, भगवानपुर विधानसभा विधायक रवीन्द्रनाथ मा ईती, उत्तर कांथी विधानसभा विधायक सुमिता सिन्हा, जिला महासचिव मानसी पाडुवा के साथ जिला अध्यक्ष पद के पदाधिकारी एवं पार्टी के सभी स्तरों के पदाधिकारी, नेतृत्व एवं पार्टी समर्थक शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।