तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी स्थित संगठनात्मक जिला कार्यालय में प्रदेश विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला, मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई, जहाँ दक्षिण कांथी विधानसभा विधायक और भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अरूप कुमार दास, जिला महासचिव सौमेंदु अधिकारी, चंद्रशेखर मंडल, उत्तर कांथी विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुमिता सिन्हा, खेजुरी के विधायक शांतनु प्रमाणिक, राज्य कमेटी सदस्य सोमनाथ राय, वरिष्ठ नेता अमलेंदु पहाड़ी, तपन माईती, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संतु माईती व अन्य नेता उपस्थित थे।
जिले के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों, जिला कमेटी सदस्यों, आमंत्रित सदस्यों, मंडल अध्यक्षों, मंडल पर्यवेक्षकों और विधानसभा संयोजकों, जिला सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी प्रभारियों को जिला कमेटी की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं गई और उन्हें सम्मानित किया गया।
राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला एवं विषय पर विश्लेषणात्मक भाषण देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। पिछले 9 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्य व उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाना होगा।