Kanthi: Football competition in memory of Abhaya

कांथी : अभया की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता

तारकेश कुमार ओझा खड़गपुर : दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर अभया को गए 90 दिन बीत चुके हैं  लेकिन अभया को न्याय नहीं मिला है। बल्कि देशभर में अभया की यादें हर दिन लोगों के जेहन में लौट रही हैं। न्याय की मांग करने वाला आंदोलन सड़कों से आगे बढ़कर अब ज़मीन पर है।

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी  के शहीद मातंगिनी ब्लॉक छात्र युवा मंच की पहल पर 12 टीमों की एक दिवसीय अभया स्मृति मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तमलुक मेडिकल कॉलेज के छात्र जूनियर डॉक्टर शोभन हीरा ने खेल का उद्घाटन किया।

डॉ. असीम बेरा ने उद्घाटन भाषण दिया। खेल के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को अभया स्मृति ट्राफियां प्रदान की गईं। मंच की ओर से मुरारी पात्रा और कुणाल जाना ने कहा कि उनका यह एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच अभया की न्याय की मांग को पूरा करने के लिए है। हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − two =