कांथी : जयनगर प्रकरण के खिलाफ कैंडल मार्च

खड़गपुर : 24 परगना के जयनगर में हाल ही में हुई 10 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद नृशंस हत्या की घटना के विरोध में और राज्य पुलिस प्रशासन की कथित पूर्ण विफलता के खिलाफ, भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिले की ओर से शनिवार को सड़क के सामने मोमबत्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया गया।

इस मुद्दे पर जिला कार्यालय, शांतिपूर्ण धरना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कांथी निर्वाचन क्षेत्र जिले के अध्यक्ष और दक्षिण कांथी विधानसभा के विधायक अरूप कुमार दास, कांथी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौमेंदु अधिकारी,

तमलुक लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दिब्येंदु अधिकारी, जिला महासचिव डॉ.चन्द्रशेखर मंडल, जिला उपाध्यक्ष बनश्री मैती एवं जिले के अन्य नेतागण एवं माननीय पदाधिकारीगण इस मार्च में शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 9 =