तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 154 सीटों पर लड़ेगी कमल हासन की पार्टी

चेन्नई : अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है। तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पिछली रात हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =