Kolkata Desk : कोलकाता के कालीघाट मंदिर को कोरोना के चलते 14 मई के बाद आज शनिवार से फिर से खोला जा रहा है, ढाई महीने बाद।हालांकि राज्य सरकार की ओर से मंदिर समिति को कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। पूजा करने गई भीड़ को इस तरह से संभालना होगा, जिससे कि मंदिर परिसर में पूजा के दौरान किसी भी तरह से भीड़ इक्कठी न हो।
लोकल ट्रेनें अभी भी बंद हैं। शिक्षण संस्थान नहीं खुले। सरकार ने 15 अगस्त तक राज्य में पाबंदियां लगा रखी है। हालांकि सार्वजनिक जीवन पहले की तुलना में काफी अधिक सामान्य हो गया है। उल्लेखनीय है कि कालीघाट मन्दिर 14 मई से बंद था। शनिवार से दिन में दो बार मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोला जा रहा है। मंदिर कमिटी की तरफ से बताया गया है कि सुबह 6 बजे से 12 बजे और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक मंदिर का गर्भगृह खुला रहेगा।