कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की तबीयत जेल में बिगड़ गई है। जेल सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार रात से ही उनकी सेहत बिगड़ी है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से ऑक्सीजन चढ़ाना पड़ा है। जेल सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत ठीक-ठाक है।
वह हाई ब्लड शुगर के रोगी हैं और एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही वर्चुअल जरिए से कोर्ट में पेशी के समय उन्होंने कहा था कि वह जीना चाहते हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। मलिक ने न्यायाधीश से कहा था कि शुगर 380 के करीब हो गया है और हाथ पैर काम नहीं कर रहा है।
हालांकि उन्होंने अपने लिए जमानत की अर्जी नहीं लगाई थी। कोर्ट में उन्हें आगामी 30 नवंबर तक जेल हिरासत में ही रखने का आदेश दिया है। इसके बाद देर रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और पीठ में भी दर्द था। कई मिनटों तक उन्हें ऑक्सीजन चढ़ना पड़ा।