Junior Hockey World Cup : गत विजेता भारत को ओपनिंग मैच में फ्रांस से 4-5 से मिली हार

नयी दिल्ली। गत विजेता भारत को यहां बुधवार को हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के अपने पहले ग्रुप चरण मैच में फ्रांस से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में रात को खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें अंत में फ्रांस ने बाजी मारी। विवेक सागर प्रसाद के। नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष जूनियर टीम ने आखिरी मिनट तक मैच को अपने पाले में करने का हर मुमकिन प्रयास किया, लेकिन टीम ऐसा करने में असफल रही।
पहले ही मिनट में गोल दाग कर फ्रांस ने मैच में शुरुआत बढ़त हासिल की। इसके बाद उसका मैच पर पूरा नियंत्रण रहा।

फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए तीन गोल दागे, जबकि भारत की ओर से संजय सिंह ने गोलों की हैट्रिक लगाई। मुकाबले के अंत में भारत ने शानदार वापसी की और चार मिनट में दो गोल दागे, लेकिन टीम मैच बचाने में कामयाब नहीं हो पाई। भारत ने पहले और आखिरी क्वार्टर में दो-दो गोल किए, जबकि फ्रांस हर क्वार्टर में गोल करने में कामयाब रहा। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =