जंगल महल : किसान आंदोलन के समर्थन में सक्रिय हुए राजनैतिक संगठन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर जंगल महल में राजनैतिक सरगर्मियां सहसा काफी तेज हो गई है । पिछले २४ घंटों के दौरान आंदोलन के समर्थन में अलग – अलग स्थानों पर धरना – प्रदर्शन किए गए । बाबरी मस्जिद विध्वंस और ८ दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन में वामपंथी संगठन एआइएसएफ और एआईवाईएफ कार्यकर्ताओं ने मेदिनीपुर में रैली निकाली । रैली का नेतृत्व करने वालों में विवेक गिरि , स्वपन घोष , सपन मित्रा , संदीप घोष तथा सौरव बासु गांगुली आदि शामिल रहे ।

इसी मुद्दे पर वामपंथियों ने खड़गपुर में भी रैली निकाली । जिसमें शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व प्रबीर गुप्ता , शेष गिरि राव , काली नायक और अरूप घोष ने किया । खड़गपुर के ओल्ड सेटलमेंट बिल्डिंग एरिया में एआइआरएफ के निर्देश पर रेलवे यूनियन कार्यकर्ताओं की ओर से रेल बचाओ , देश बचाओ के आह्वान के साथ रैली निकाली गई। रैली में शंकर मित्रा , जी . गौतम , कवि मल्लिक , सोमेन दत्ता , पी . भास्कर राव , पी . पी . चक्रवर्ती , अजीत घोषाल तथा सुकांत मल्लिक समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के उत्तर जियादा में इसी मुद्दे पर कृषक संग्राम परिषद की सभा आयोजित हुई । सभा को संबोधित करने वालों में परिषद के अध्यक्ष गोपाल सामंत और सचिव नारायण चंद्र नायक प्रमुख रहे । जिले के अन्यान्य हिस्सों में भी किसान आंदोलन के समर्थन में धरना – प्रदर्शन जारी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =